Ayushman Card Download आयुष्मान कार्ड डाउनलोड PMJAY

आयुष्मान कार्ड आयुष्मान भारत PMJAY नामक सरकारी स्वास्थ्य योजना का हिस्सा है, जो भारत में गरीब और जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवा प्रदान करता है।

आयुष्मान कार्ड के तहत लाभार्थी को पात्र अस्पताल में ५ लाख तक का मुफ्त इलाज मिलता यह परिवारों को महंगे अस्तपाल के उपचार के वित्तीय बोझ से बचाता है।

आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • Beneficiary चुनकर Captcha, Mobile Number दर्ज करे बादमे Auth Mode चुनकर Login करले।

  • Scheme, State, Sub-Scheme, District, Search By विकल्प चुनकर संख्या और Captcha दर्ज करके Search करे।

  • परिवार के जिस सदस्य का आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करना है उनके आगे दिये गए Download आइकॉन पर क्लिक करे।

  • बादमे सदस्य का आधार Authenticate करके आगे बढे।
  • परिवार के सदस्य को चुनकर Download Card पर क्लिक करे बादमे Authentication करके Ayushman Card Download करले।

आयुष्मान कार्ड बनवाये (e-KYC)

  • नया आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिये बेनेफिशरी NHA beneficiary.nha.gov.in पोर्टल पर जाये।
  • Beneficiary चुनकर Captcha, Mobile Number दर्ज करे बादमे Auth Mode चुनकर Login करले।
  • परिवार के जिस सदस्य का आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते है उनके आगे दिये गए e-KYC आइकॉन पर क्लिक करे।बादमे सदस्य का आधार Authenticate करके आगे बढे।

  • परिवार के सदस्य का e-KYC करके जानकारी दर्ज करके Submit करे बादमे आपका आयुष्मान कार्ड बन जायेगा।